Tuesday, 31 May 2016

PRANIC HEALING SESSION TO HEAL YOUR ROOT CHAKRA

Learn to let go and forgiveness..is a very important lesson Soul need to learn....so sooner we learn ..better for our Soul journey...love and light

Friday, 27 May 2016

Pranic healing of your ..चक्र contact us in Chandigarh...09872880634

मोक्ष का द्वार
1. मूलाधार चक्र :
यह शरीर का पहला चक्र है। गुदा और लिंग के बीच चार पंखुरियों वाला यह "आधार चक्र" है। 99.9% लोगों की चेतना इसी चक्र पर अटकी रहती है और वे इसी चक्र में रहकर मर जाते हैं। जिनके जीवन में भोग, संभोग और निद्रा की प्रधानता है, उनकी ऊर्जा इसी चक्र के आसपास एकत्रित रहती है।
मंत्र : "लं"
कैसे जाग्रत करें : मनुष्य तब तक पशुवत है, जब तक कि वह इस चक्र में जी रहा है.! इसीलिए भोग, निद्रा और संभोग पर संयम रखते हुए इस चक्र पर लगातार ध्यािन लगाने से यह चक्र जाग्रत होने लगता है। इसको जाग्रत करने का दूसरा नियम है यम और नियम का पालन करते हुए साक्षी भाव में रहना।
प्रभाव : इस चक्र के जाग्रत होने पर व्यक्ति के भीतरवीरता, निर्भीकता और आनंद का भाव जाग्रत हो जाता है। सिद्धियां प्राप्त करने के लिए वीरता, निर्भीकता और जागरूकता का होना जरूरी है।
2. स्वाधिष्ठान चक्र -
यह वह चक्र लिंग मूल से चार अंगुल ऊपर स्थित है, जिसकी छ: पंखुरियां हैं। अगर आपकी ऊर्जा इस चक्र पर ही एकत्रित है, वह आपके जीवन में आमोद-प्रमोद, मनोरंजन, घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करने की प्रधानता रहेगी। यह सब करते हुए ही आपका जीवन कब व्यतीत हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा और हाथ फिर भी खाली रह जाएंगे।
मंत्र : "वं"
कैसे जाग्रत करें : जीवन में मनोरंजन जरूरी है, लेकिन मनोरंजन की आदत नहीं। मनोरंजन भी व्यक्ति की चेतना को बेहोशी में धकेलता है। फिल्म सच्ची नहीं होती. लेकिन उससे जुड़कर आप जो अनुभव करते हैं वह आपके बेहोश जीवन जीने का प्रमाण है। नाटक और मनोरंजन सच नहीं होते।
प्रभाव : इसके जाग्रत होने पर क्रूरता, गर्व, आलस्य, प्रमाद, अवज्ञा, अविश्वास आदि दुर्गणों का नाश होता है। सिद्धियां प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि उक्त सारे दुर्गुण समाप्त हो, तभी सिद्धियां आपका द्वार खटखटाएंगी।
3. मणिपुर चक्र :
नाभि के मूल में स्थित रक्त वर्ण का यह चक्र शरीर के अंतर्गत "मणिपुर" नामक तीसरा चक्र है, जो दस कमल पंखुरियों से युक्त है। जिस व्यक्ति की चेतना या ऊर्जा यहां एकत्रित है उसे काम करने की धुन-सी रहती है। ऐसे लोगों को कर्मयोगी कहते हैं। ये लोग दुनिया का हर कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं।
मंत्र : "रं"
कैसे जाग्रत करें: आपके कार्य को सकारात्मक आयाम देने के लिए इस चक्र पर ध्यान लगाएंगे। पेट से श्वास लें।
प्रभाव : इसके सक्रिय होने से तृष्णा, ईर्ष्या, चुगली, लज्जा, भय, घृणा, मोह आदि कषाय-कल्मष दूर हो जाते हैं। यह चक्र मूल रूप से आत्मशक्ति प्रदान करता है। सिद्धियां प्राप्त करने के लिए आत्मवान होना जरूरी है। आत्मवान होने के लिए यह अनुभव करना जरूरी है कि आप शरीर नहीं, आत्मा हैं। आत्मशक्ति, आत्मबल और आत्मसम्मान के साथ जीवन का कोई भी लक्ष्य दुर्लभ नहीं।
4. अनाहत चक्र
हृदय स्थल में स्थित स्वर्णिम वर्ण का द्वादश दल कमल की पंखुड़ियों से युक्त द्वादश स्वर्णाक्षरों से सुशोभित चक्र ही "अनाहत चक्र" है। अगर आपकी ऊर्जा अनाहत में सक्रिय है, तो आप एक सृजनशील व्यक्ति होंगे। हर क्षण आप कुछ न कुछ नया रचने की सोचते हैं.
मंत्र : "यं"
कैसे जाग्रत करें : हृदय पर संयम करने और ध्यान लगाने से यह चक्र जाग्रत होने लगता है। खासकर रात्रि को सोने से पूर्व इस चक्र पर ध्यान लगाने से यह अभ्यास से जाग्रत होने लगता है और "सुषुम्ना" इस चक्र को भेदकर ऊपर गमन करने लगती है।
प्रभाव : इसके सक्रिय होने पर लिप्सा, कपट, हिंसा, कुतर्क, चिंता, मोह, दंभ, अविवेक और अहंकार समाप्त हो जाते हैं। इस चक्र के जाग्रत होने से व्यक्ति के भीतर प्रेम और संवेदना का जागरण होता है। इसके जाग्रत होने पर व्यक्ति के समय ज्ञान स्वत: ही प्रकट होने लगता है। व्यक्ति अत्यंत आत्मविश्वस्त, सुरक्षित, चारित्रिक रूप से जिम्मेदार एवं भावनात्मक रूप से संतुलित व्यक्तित्व बन जाता हैं। ऐसा व्यक्ति अत्यंत हितैषी एवं बिना किसी स्वार्थ के मानवता प्रेमी एवं सर्वप्रिय बन जाता है।
5. विशुद्ध चक्र
कंठ में सरस्वती का स्थान है, जहां "विशुद्ध चक्र" है और जो सोलह पंखुरियों वाला है। सामान्यतौर पर यदि आपकी ऊर्जा इस चक्र के आसपास एकत्रित है, तो आप अति शक्तिशाली होंगे।
मंत्र : "हं"
कैसे जाग्रत करें : कंठ में संयम करने और ध्यान लगाने से यह चक्र Iजाग्रत होने लगता है।
प्रभाव : इसके जाग्रत होने कर सोलह कलाओं और सोलह विभूतियों का ज्ञान हो जाता है। इसके जाग्रत होने से जहां भूख और प्यास को रोका जा सकता है वहीं मौसम के प्रभाव को भी रोका जा सकता है।
6. आज्ञाचक्र :
भ्रूमध्य (दोनों आंखों के बीच भृकुटी में) में "आज्ञा-चक्र" है। सामान्यतौर पर जिस व्यक्ति की ऊर्जा यहां ज्यादा सक्रिय है, तो ऐसा व्यक्ति बौद्धिक रूप से संपन्न, संवेदनशील और तेज दिमाग का बन जाता है लेकिन वह सब कुछ जानने के बावजूद मौन रहता है। "बौद्धिक सिद्धि" कहते हैं।
मंत्र : "ॐ"
कैसे जाग्रत करें : भृकुटी के मध्य ध्यान लगाते हुए साक्षी भाव में रहने से यह चक्र जाग्रत होने लगता है।
प्रभाव : यहां अपार शक्तियां और सिद्धियां निवास करती हैं। इस "आज्ञा चक्र" का जागरण होने से ये सभी शक्तियां जाग पड़ती हैं, व्यक्ति एक सिद्धपुरुष बन जाता है।
7. सहस्रार चक्र :
"सहस्रार" की स्थिति मस्तिष्क के मध्य भाग में है अर्थात जहां चोटी रखते हैं। यदि व्यक्ति यम, नियम का पालन करते हुए यहां तक पहुंच गया है तो वह आनंदमय शरीर में स्थित हो गया है। ऐसे व्यक्ति को संसार, संन्यास और सिद्धियों से कोई मतलब नहीं रहता है।
कैसे जाग्रत करें : "मूलाधार" से होते हुए ही "सहस्रार" तक पहुंचा जा सकता है। लगातार ध्यान करते रहने से यह "चक्र" जाग्रत हो जाता है और व्यक्ति परमहंस के पद को प्राप्त कर लेता है।
प्रभाव : शरीर संरचना में इस स्थान पर अनेक महत्वपूर्ण विद्युतीय और जैवीय विद्युत का संग्रह है। यही "मोक्ष" का द्वार है।

Tuesday, 24 May 2016

Aura and Chakra healing, Chandigarh

The only force that resists this healing from taking place is the resistive energy of -ve thinking which stands as a “block” towards allowing the movement of wellness, created originally by the mind’s desire for good health. A disturbance in the harmony of the body is a direct manifestation of some “resistance” present in body’s energy space created by negativity. Thus a harmony/wellness can be brought back to your body’s functioning, at a faster pace, by dissolving this resistance (or resistances) as much as possible. Some people develop very strong patterns of resistance/negativity in them which causes them to strongly block the movement of wellness so much so that it becomes fatal to the health of the body.

Monday, 23 May 2016

Pranic healers in Chandigarh

It is through our connection to the light that we know things beyond what the visible world can tell us, and we see things beyond what the physical world reveals. In order to access this wisdom, we can simply allow ourselves to remember that we are not limited, we are filled with divine grace & power that is ours for the asking. A daily practice of tuning into this vast potential, conversing with it, can create bliss in life.

Wednesday, 11 May 2016

Pranic Healing Clinic in Chandigarh

Peaceful mind is balanced and creative. Peaceful mind only can face adversity and challenges easily. Adversity makes you strong. Challenges increase your courage. Peace of mind is a great achievement and it has capability to deal with any situation no matter how adverse it is and what challenges it gives. Peaceful mind faces adversity and challenges with combined strength of courage, enthusiasm, determination and confidence.

Tuesday, 10 May 2016

TREATMENT WITH CDT IN CAES OF OCD [OBESSIVE COMPLUSIVE DISORDER]..IN CHANDIGARH, MOHALI, PANCHKULA .CONTACT US AT...9872880636

OBESSIVE COMPLUSIVE DISORDER AND  ROLE OF THERAPY 
* Fear of dirt or germs
* Disgust with bodily waste or fluids
* Concern with order, symmetry (balance) and exactness
* Worry that a task has been done poorly, even when the person knows this is not true
* Fear of thinking evil or sinful thoughts
* Thinking about certain sounds, images, words or numbers all the time
* Need for constant reassurance
* Fear of harming a family member or friend
Compulsions are repetitive behaviors (rituals) or mental acts that reduce the anxiety that accompanies an obsession. The person feels driven to perform them in response to their obsession, or according to rules that must be rigidly applied.
Some common compulsions include:
* Cleaning and grooming, such as washing hands, showering or brushing teeth over and over again
* Checking drawers, door locks and appliances to be sure they are shut, locked or turned off
* Repeating, such as going in and out of a door, sitting down and getting up from a chair, or touching certain objects several times
* Ordering and arranging items in certain ways
* Counting over and over to a certain number
* Saving newspapers, mail or containers when they are no longer needed

Wednesday, 4 May 2016

CONTACT FOR PRANIC AURA CLEANSING...

To remove negative energy from your Aura...Salt water remedy is very effective.... What is required for the salt water remedy? A large sized bucket Water filled in the bucket (up to 50%) to cover the ankles when the feet are immersed in the bucket Rock salt If rock salt is not available one can use sea salt crystals/table salt, however the effectiveness of the remedy will reduce to 30% (of the remedy when rock-salt is used) A towel A foot mat 4. How is the salt water remedy performed? 4.1 Step by step instructions Preparation: Fill a bucket (up to 50%) with water so as to cover the ankles. Add 2 tablespoons of rock salt. Pray to God sincerely and with faith to remove the black energy in you. Also pray specifically for destroying the black energy of the (demons, devils, negative energies, etc.) affecting you. Prayer is an important ingredient which enhances the effectiveness of this remedy. The remedy: Sit upright with your feet immersed in the salt water. Keep a distance of at least 2-3 cms between the feet. This aids in the maximum discharge of black energy. If the feet touch each other, then there is obstacle to the discharge of black energy through the feet. Keep the feet in the salt water for 10 – 15 minutes. While the feet are immersed, chant the Name of God according to your religion. On completion: After the completion of the remedy give gratitude to God and pray for the creation of a protective sheath around you. Then throw the salt water in the toilet and rinse the bucket with fresh water.